लोकप्रिय फिल्म ‘बाला’ की कहानी तो याद ही होगी जिसमें आयुष्मान खुराना के किरदार को गंजा दिखाया गया है। लेकिन यह सच्चाई छुपाने पर उसे अंत में अपनी पत्नी से तलाक मिल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है गोरखपुर में जहां ‘बाला’ एक महिला निकली और शादी के कुछ ही दिन बाद जब पति को इसका पता चला तो बात तलाक तक पहुंच गई। मामला गोरखपुर के पीपीगंज का है, जहां रहने वाले एक युवक की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। नई-नई शादी को लेकर दूल्हा भी खूब उत्साहित था, लेकिन एक दिन उसके होश तब उड़ गए जब पत्नी की विग अचानक निकलकर जमीन पर गिर गई। पता चला कि दुल्हन गंजी है। जिन्हें वह रेशमी बाल समझ रहा था, वह असल में विग थी।
पति ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सभी ने तय किया कि दुल्हन को उसके घर वापस भेज देंगे। कुछ हंगामा के बाद दुल्हन को वापस मायके भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि हमसे झूठ बोलकर रिश्ता जोड़ा गया। दुल्हन के सिर पर एक भी बाल नहीं है, यह बात हमसे छिपाई गई। वहीं, लड़की की मां ने पीपीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और आपसी सहमति से मामला सुलझाने की बात कही, लेकिन पति व उसके घर वाले उसे वापस ले जाने को राजी नहीं हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बार फिर अगले सप्ताह दोनों पक्षों को पंचायत करने के लिए बुलाया गया है। अगर समझौते से बात खत्म हो जाती है तो ठीक है, वर्ना केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शादी के बाद जब पति ने पत्नी का चेहरा देखा तो उसे संदेह हुआ। उसकी उम्र ज्यादा लगी। इस पर पति ने पत्नी से पूछा, तो उसने सब कुछ सच बता दिया। पत्नी ने बताया कि उसका वास्तविक जन्म 1987 का है। साथ ही बताया कि उसके घरवालों ने उसकी हाईस्कूल की मार्कशीट में जन्मतिथि 1989 लिखवाई है। पति का आरोप है कि लड़की को घरवालों ने जो दस्तावेज पेश किए उसमें जन्मतिथि 1992 लिखी थी। जो सीधे-सीधे धोखाधड़ी का मामला है। लड़के के बारे में संस्कारी, पढ़ाई में तेज जैसी बातें बताई गई थी, लेकिन यह सब झूठ है। पत्नी सारे गहने लेकर मायके जा चुकी है। ससुराल वाले वकील कोधमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अब शादी हो चुकी है, उम्र से क्या मतलब। अधिवक्ता ने पत्नी, ससुराल वालों के साथ ही शादी कराने वाले कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।