scriptजानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? योगी राज में हो रही चर्चा, सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्त‌ि नागपाल बनीं थी इंटरनेट सनसनी | Who Is IPS Vrinda Shukla Chitrakoot SP nabbed gangster Mukhtar Ansari | Patrika News
लखनऊ

जानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? योगी राज में हो रही चर्चा, सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्त‌ि नागपाल बनीं थी इंटरनेट सनसनी

इन दिनों यूपी की एक और निडर बहादुर महिला आईपीएस अधिकारी भी काफी सुर्खियों में हैं आईपीएस वृंदा शुक्ला

लखनऊFeb 14, 2023 / 06:06 pm

Virat Sharma

जानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? योगी राज में हो रही चर्चा, सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्त‌ि नागपाल बनीं थी इंटरनेट सनसनी

जानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? योगी राज में हो रही चर्चा, सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्त‌ि नागपाल बनीं थी इंटरनेट सनसनी

यूपी कैडर की एक पुलिस अधिकारी इन दिनों चर्चा में हैं।, इससे पहले यूपी कैडर की आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल सपा सरकार में खूब चर्चा में रहीं थीं। जब उन्होंने ड्यूटी के डेढ़ साल के अंदर उन्होंने एक भूमि घोटाले का खुलासा किया।
ग्रेटर नोएडा में रेत माफिया के खिलाफ भी नकेल कसी थी। जिसके बाद उन्हें अखिलेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। उस समय उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई थी। मामला तात्कालिक पीएम मनमोहन सिंह तक भी पहुंच था।
तो वहीं इन दिनों यूपी की एक और निडर बहादुर महिला आईपीएस अधिकारी भी काफी सुर्खियों में हैं आईपीएस वृंदा शुक्ला जिन्होंने सादी वर्दी में जेल पहुंचकर डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे की पत्नी निकहत को गिरफ्तार किया।
जब सादी वर्दी में एसपी वृंदा पहुंची जेल

यूपी के चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी जो जेल नियमों को ताख पर रखकर जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी ने मिलने जाती रही थीं। इस बात की जानकारी जब बतौर चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को मिली तो वह खुद ही सादी वर्दी में जेल पहुंच गई और जेल का अचैक निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि निकहत पति से चोरी-छिपे जेलर के कमरे में मुलाकात करती रही हैं। जिसके बाद उन्होंने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत को हिरासत में लिया।
अमरिका में भी पढ़ाई की है वृंदा शुक्ला ने

आईपीएस वृंदा शुक्ला चित्रकूट जिले की कप्तान हैं। यह उनकी कप्तान के तौर पर पहली तैनाती है। वह अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वृंदा शुक्ला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों काफी में बनी रहती हैं।
प्रेम कहानी भी बहुत रोचक, स्कूल के साथी से की शादी

जानकारी के मुताबिक चंदौली एसपी के पद पर तैनात अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला एक ही स्कूल में एक साथ पढ़े अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। जबकि अंकुर अग्रवाल ने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद बंगलुरु में एक साफ्टवेयर कंपनी में नौकरी शुरू कर दी। बाद में उनक कंपनी की तरफ अमेरिका में ट्रांसफर कर दिया गया।
अंकुर और वृंदा ने यूपीएससी शुरू की, 2014 में बनीं अधिकारी

अमेरिका में पढ़ाई के दौरान अंकुर अग्रवाल और वृंदा की एक बार फिर मुलाकात हुई। फिर वृंदा और अंकुर एक साथ ही युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की तैयारी शुरू कर दी। कुछ समय तक तो उन्होनें अमेरिका से हीं तैयारी शुरू कर दी। बाद में उन्होनें नौकरी छोड़ वापस भारत लौट आए।
वृंदा शुक्ला दूसरे प्रयास में 2014 में आईपीएस बनीं। जबकि अंकुर पहले ही अटैम्पट में 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बने। बताया यह भी जाता है कि वृंदा के अंडर में अंकुर ने काम भी किया है।
गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त बनाकर डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया। वहीं अंकुर अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया। वहां भी दोनों अफसर पति पत्नी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाई।
पूरी टीम को डीजीपी करेंगे सम्मानित

मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत निखत अंसारी को गिरफ्तार करने वालों को यूपी के डीजीपी करेंगे सम्मानित जिला कारागार में निखत की गिरफ्तारी पर डीजीपी मंगलवार को एसपी चित्रकूट बृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय सीओ एलआईयू अनुज मिश्र व चौकी प्रभारी जिला कारागार रगोली शयामदेव सिंह को सम्मानित करेंगे। इन सभी को लखनऊ बुलाया गया है।

Hindi News / Lucknow / जानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? योगी राज में हो रही चर्चा, सपा सरकार में IAS दुर्गा शक्त‌ि नागपाल बनीं थी इंटरनेट सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो