महाराष्ट्र के रहने वाले हैं IPS सलमान
सलमान का जन्म 19 नवंबर 1984 को महाराष्ट्र के शोलापुर शहर में हुआ था। अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र से पूरी करने के बाद उन्होंने एमबीए किया।2012 में यूपीएससी सफलता हासिल करने के बाद यूपी कैडर में उनकी नियुक्ति हुई। 2016 में वे एक जनवरी को सीनियर स्केल में प्रमोट हुए। अभी वे लखनऊ में ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत हैं। इस वजह से चर्चा में आए थे आईपीएस सलमान
पिछले महीने वह लखनऊ में भारी बारिश की वजह से चर्चा में आए थे। आईपीएस सलमान ने खुद सड़क पर उतर कर जाम जैसी स्थिति को खत्म कराया। बारिश के बीच छाता लेकर खड़े सलमान को सीटी बजाकर गाड़ियों को जाम से निकलवाया था। शहर में ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए वे लगातार काम करते रहते हैं।