सेबी ने की कार्यवाई सेबी ने कार्रवाई करते हुए चित्रा को तीन साल के लिए स्टॉक एक्सचेंज मार्केट में काम करने से रोक दिया है, साथ ही अवकाश भत्ते के 1.54 करोड रुपए जप्त करने व 2.83 करो रुपए बोनस रोकने के लिए आदेश दिए गए हैं। सेबी ने अपने 190 पेज के आदेश में 338 बार अज्ञात व्यक्ति का जिक्र किया है। चित्रा इस अज्ञात व्यक्ति को शिरोमणि कहकर संबोधित करते हैं। करीब 308 करोड़ की सकल बाजार पूंजी वाले देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की सीईओ किसी योगी से ईमेल पर संवाद करती थी। 2018 में सेबी को दिए गए बयान में चित्रा ने बताया था कि वह योगी परमहंस नाम के व्यक्ति से संवाद करती थी जो हिमालय में विचरण करते हैं। जिनसे 20 साल से वह संपर्क में है और आध्यात्मिक शक्ति व मार्गदर्शन लेती हैं।