scriptधूप दे रही राहत, तेज हवाएं करती रहेंगी परेशान, 30,31 जनवरी व 1, 2 फरवरी को जानें कैसा रहेगा मौसम | what’s the weather tomorrow in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

धूप दे रही राहत, तेज हवाएं करती रहेंगी परेशान, 30,31 जनवरी व 1, 2 फरवरी को जानें कैसा रहेगा मौसम

weather मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं कम है। तीन फरवरी को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। शुक्रवार को तेज धूप से दिन का पारा बढ़कर 21 डिग्री पहुंच गया। वहीं बुधवार को लखनऊ का पारा 16.4 डिग्री था।

लखनऊJan 29, 2022 / 02:50 pm

Prashant Mishra

mousam.jpg
weather इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में शनिवार को तेज धूप में ठंड से थोड़ी सी राहत दी। लेकिन ठंड हवाओं ने दिनभर गलन का अहसास कराया। धूप इतनी तेज थी कि अगर ठंडी हवाएं न चल रही होती तो सर्दी में गर्मी का एहसास होता।
क्या कहते हैं अधिकारी

weather मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं कम है। तीन फरवरी को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। शुक्रवार को तेज धूप से दिन का पारा बढ़कर 21 डिग्री पहुंच गया। वहीं बुधवार को लखनऊ का पारा 16.4 डिग्री था।
ठंडी हवाओं ने लोगों को किया परेशान

शनिवार को कड़ी धूप निकली लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बरकरार रहेगी। हालांकि, धूप निकल सकती है वहीं बरसात के आसार भी हैं। 30 जनवरी व 31 जनवरी को राजधानी लखनऊ आसपास के जिलों में धूप रहेगी। वहीं, ठंडी हवाएं भी चलती रहेगी। 1 फरवरी व 2 फरवरी को भी राजधानी लखनऊ आसपास के जिलों में धूप रहेगी। तीन फरवरी को बारिश की संभावना है जिसके बाद एक बार फिर से ठंड लोगों को परेशान करना शुरू कर देगी। हालांकि, 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच भी ठंडी हवाएं चलती रहेंगी।
इस लिए मौसम में रहेगी गलन

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात, स्नोफॉल व ठंडी हवाओं के चलते अभी मौसम ठंडा ही बना रहेगा। मौसम में गलन महसूस की जाएगी। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बुजुर्ग व बच्चों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। आवश्यकता न हो तो बच्चों ओर बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें। अगर बाहर निकलना जरूरी ही है तो गर्म कपड़ों से शरीर को ढककर ही बाहर निकले। ठंड से बचने के लिए बादाम, अखरोट, गर्म दूध व गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना चाहिए इससे शरीर को ठंड से लड़ने की ताकत मिलती है।

Hindi News/ Lucknow / धूप दे रही राहत, तेज हवाएं करती रहेंगी परेशान, 30,31 जनवरी व 1, 2 फरवरी को जानें कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो