लखनऊ

Fixed Deposit:: FD पर ये बैंक के दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, देखें कौन सी बैंक का ब्याज सबसे अधिक

Fixed Deposit: बैंकों में फिक्स डिपॉजिट एक परम्परागत इन्वेस्टमेंट हैं। लोगों का इसपर काफी विश्वास है। आरबीआई की गाइडलाइन के तहत बैंकें फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज देती हैं। अपने मार्केट व सुविधा के अनुसार एफडी पर अलग-अलग दर पर ब्याज देती हैं। कुछ बैंकों की ब्याज दर कुछ अधिक होती है तो कुछ बैंकी की कुछ कम होती है। ग्राहक हमेशा चाहते हैं कि उनके इन्वेस्टमेंट में पर अधिक से अधिक ब्याज मिले। आज हम आप को उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एफडी पर अधिक ब्याज दे रही हैं।

लखनऊFeb 14, 2022 / 09:36 am

Prashant Mishra

Fixed Deposit: बैंकों में फिक्स डिपॉजिट सुरक्षित व आसान इन्वेस्टमेंट माना जाता है। बैंकों में फिक्स डिपॉजिट सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है, इसलिए यह ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। बैंक द्वारा एफडी पर वार्षिक ब्याज दिया जाता है। बैंकें अपने यहां फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को अलग-अलग रेट ऑफ इंटरेस्ट पर ब्याज की सुविधा देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिक्स डिपाजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही हैं। आप इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट करके अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छी खासी रकम अर्जित कर सकते हैं।
6.25 प्रतिशत तक मिल रहा ब्याज

आरबीआई की नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने की घोषणा के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अगर आप भी बैंक में एफडी कराना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बैंकों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही हैं। इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट कर इन्वेस्टमेंट पर बेहतर कमाई की जा सकती है। निजी व प्राइवेट सेक्टर की अनेक बैंक है जो 2.5% से 6.25% तक एफडी पर ब्याज दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: यार के लिए मौत को गले लगाने वाला दोस्त, हमले की कहानी जो आखें नम कर देगी

ये हैं ब्याज की दरें

एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज यस बैंक द्वारा दिया जा रहा है। यस बैंक 6.25% तक एफबी पर ब्याज देती है। वहीं, आईडीएफसी बैंक भी 6% तक एफडी पर ब्याज दे रही है। एसबीआई 5.40%, एचडीएफसी बैंक 5.25%, पीएनबी 5.25%, केनरा बैंक 5.40%, एक्सिस बैंक 5.75%, बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25%, बैंक ऑफ इंडिया 5.5%, पंजाब एंड सिंध बैंक 5.30%, सेंट्रल बैंक 5%, इंडियन बैंक 5.15% तक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दे रही है।
ये भी पढ़ें: महिला नेता व नेताओं की पत्नियां भी हैं असलहों की शौकीन, जानें किसके पास हैं कितने और कौन से हथियार

Hindi News / Lucknow / Fixed Deposit:: FD पर ये बैंक के दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, देखें कौन सी बैंक का ब्याज सबसे अधिक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.