scriptजानिये क्या है 7th Pay Commision और कर्मचारियों को मिलेगा कितना लाभ | What is 7th Pay Commision and its Benefits | Patrika News
लखनऊ

जानिये क्या है 7th Pay Commision और कर्मचारियों को मिलेगा कितना लाभ

करीब 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सांतवे वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। इन कर्मचारियों की सैलरी में 18 से 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी और हो सकती है।

लखनऊJun 19, 2016 / 12:03 pm

Rohit Singh

लखनऊ। करीब 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सांतवे वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। इन कर्मचारियों की सैलरी में 18 से 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी और हो सकती है। आइये जानते हैं क्या है सेवेंथ पे कमीशन और कर्मचारियों को मिलेगा कितना लाभ :

ये भी पढें : 7th pay commission आमजन को मिलेगी निराशा, ये हैं कारण

क्या है सेवेंथ पे कमीशन
– सेवेंथ पे कमीशन कांग्रेस सरकार ने फरवरी 2014 में बनाया था। इसे 18 महीने में रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन इसका टर्म अगस्त 2015 में चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढें : 7th Pay Commission: 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी, अगस्त में मिलेगा एरियर!

– सेवेंथ पे कमीशन के चेयरमैन अशोक माथुर हैं। कमीशन के सुझावों को सरकार को 1 जनवरी 2016 से लागू करना है।

ये भी पढें :कर्मचारियों के लिए छलावा तो साबित नहीं होगा 7 वां वेतन आयोग


– इन सिफारिशों का 47 लाख इम्प्लॉइज और 52 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा।
ये भी पढें : 7वां वेतन आयोगः एक क्लिक में जानिए सब कुछ

– सरकार पर इस बढ़ोत्तरी से 1.2 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

ये भी पढें : 7वां वेतन आयोग: जानिए कब मिलेगा एरियर

जानिए कितना मिलेगा लाभ

इस कमीशन के लागू होने के बाद कर्मचारियों को 18000 की जगह करीब 27 000 और 2, 25000 की जगह 3, 25000 रुपए सैलरी हो जाएगी।

ये भी पढें : 7वें वेतन आयोग के बाद से आपको होगा इतना फायदा
– आने वाले अगस्त महीने से एरियर के साथ सैलरी दिए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढें : 7th pay commission के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी, जानिए इस नियम से !

– पे कमीशन ने इम्प्लॉइज के लिए कम से कम 18 000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2, 25000 रुपए (कैबिनेट सचिव और इस लेवल के अफसर के लिए 2, 50000 रुपए) मंथली सैलरी की सिफारिश की थी।

ये भी पढें : 7th Pay Commission:खुशखबरी! अगस्त में मिल जाएगी 47 लाख लोगों को बढ़ी हुई सैलरी

– पीके सिन्हा की अगुआई वाली सेक्रेटरीज की इस कमेटी ने इसमें 18 से 30% की बढ़ोत्तरी की बात कही है।

ये भी पढें : 7वां वेतन आयोग: अाजादी से पहले मात्र 35 रुपए था मूल वेतन

ये भी पढें :7वां वेतन आयोग: दशहरे से पहले मिलेगा एकमुश्त एरियर!

ये भी पढें : वेतन समिति तथा छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप कार्यवाही की मांग

ये भी पढें : 7वें वेतन आयोग को लेकर 11 जुलाई को केंद्रीय कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल

ये भी पढें : 7वें वेतन आयोग के बाद जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी

Hindi News / Lucknow / जानिये क्या है 7th Pay Commision और कर्मचारियों को मिलेगा कितना लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो