लखनऊ

Weather Forecast Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, कई जिलों में शीतलहर और बारिश का मौसम अलर्ट

Weather Updates यूपी का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। पल पल मौसम में बदलाव आ रहे हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। जिस वजह से 14-15 फरवरी को मौसम अचनाक खराब हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 24 घंटों उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के उन जिलों में पड़ेगा जो उत्तराखंड और अन्य पहाड़ी इलाकों से लगते हैं।

लखनऊFeb 14, 2022 / 08:34 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert

Weather Updates यूपी का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। पल पल मौसम में बदलाव आ रहे हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। जिस वजह से 14-15 फरवरी को मौसम अचनाक खराब हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 24 घंटों उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के उन जिलों में पड़ेगा जो उत्तराखंड और अन्य पहाड़ी इलाकों से लगते हैं। इन जिलों में पश्चिम यूपी सहित तराई के जिले शामिल हैं जहां तेज शीतलहर की संभावना है। राजधानी लखनऊ में तो मौसम बेहद ठंडा है। तेज हवाएं गलन को और बढ़ा रहीं हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में घना कोहरा के छाए रहने की संभावना जताई है। उत्‍तर प्रदेश में सुबह और शाम के वक्‍त ठंड बनी रहेगी। 15 फरवरी के बाद मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से ठंड से राहत मिलने लगेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी। एनसीआर के इलाकों में बुधवार को बादल और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को रात 11 बजे 13 डिग्री सेल्सियस था। रविवार सुबह घना कोहरा छाया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 99 दर्ज किया गया है।
वाराणसी का मौसम

वाराणसी में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 99 है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का 10-11 फरवरी को शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट, सर्दी फिर लौटी

प्रयागराज में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 88 रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में शीतलहर का जबरदस्त कहर, झमाझम बारिश संग ओले गिरने का मौसम अलर्ट

ट्रेनें तीन घंटे रहीं लेट

रविवार को भले ही आसमान मे कोहरे की चादर न छाई हो, लेकिन जनशताब्दी सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। प्रयागराज से सहारनपुर आने वाली 14511 नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटा, 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस व 14646 शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। जबकि 19031 योगा एक्सप्रेस सहित 12056 जनशताब्दी एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से चली।

Hindi News / Lucknow / Weather Forecast Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, कई जिलों में शीतलहर और बारिश का मौसम अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.