बुकिंग लिस्ट में हो सकती है कटौती उत्तर प्रदेश होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं होटल कारोबारी श्याम कृष्णानी ने कहा कि लखनऊ में छोटे-बड़े करीब 2500 होटल व रेस्टोरेंट हैं। इनमें से करीब 500 होटल ऐसे हैं, जहां पर शादियों की बुकिंग होती है। 24 अप्रैल से 31 जुलाई तक शहर के सभी होटल, बैंक्वेट हॉल में औसतन एक हजार शादियां होनी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई हैं, ऐसे में शादियों के टलने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक किसी ने होटल की बुकिंग कैसिंल नहीं कराई हैं।
प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार ही कराएंगे कार्यक्रम कानपुर रोड स्थित बंथरा निवासी लल्लन यादव की शादी 29 अप्रैल को होनी है। उनके यहां सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्ड बांटना भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता देख मेहमानों उन्होंने मेहमानों की सीमित लिस्ट बनाई है। उन्होंने कहा कि बदली परिस्थितियों में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सारे कार्यक्रम कराएंगे। अगर जरूरत महसूस हुई, तो शादी के खर्चों में कटौती करते हुए साधारण व कम लोगों के बीच में विवाह करेंगे।
किस माह कितने शुभ मुहूर्त – अप्रैल- 24, 25, 26,27 और 30 तारीख है। – मई- 2, 4,7,8,21,22,23,26,29 और 31 तिथि विवाह के लिए शुभ है। – जून- 3,4,5,6,18,19,20,24,26,27,28 और 30 है।
– जुलाई- 1, 2,3,6,17,18,21,22,23,25,26,28,29,30 और 31 है। ये भी पढ़ें: 8 अप्रैल से शुरू होगा फोकस टीकाकरण, हर क्षेत्र के लोगों के लिए तय हुई कोरोना वैक्सीन लगवाने की अलग तारीख