मौसम विभाग अलर्ट, नहीं होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है और बारिश के आसार नहीं है। राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह और शाम में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दी है। मौसम केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा। 17 अक्टूबर तक ईस्टर्न व वेस्टर्न यूपी में कहीं पर भी बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़े – Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का अलर्ट यूपी के कई जिलों में 11-13 अक्टूबर तक होगी झमाझम बारिश मौसम विभाग का अलर्ट, इस साल जमकर पड़ेगी ठंड मौसम वैज्ञानियों को पूर्वानुमान है कि, इस साल अधिक बारिश होने की वजह से ठंड भी अच्छी खासी पड़ेगी। पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से धरती में पर्याप्त नमी है, इस बारिश से इन दिनों हीटिंग में कमी बनी है। यूं तो हर साल 15 नवंबर के आसपास ठंड पड़ती है, पर इस बार अक्टूबर माह में ही तापमान में बड़ी तेजी से गिरावट आ रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसे में ठंड का पीरियड भी बढ़ने जा रहा है यानी की इस बार सर्दियों के सीजन में 15 फरवरी के बाद तक कड़ाके की ठंड रहेगी।
यह भी पढ़े – यूपी में भारी बारिश की वजह से कई जिलों के स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे लखनऊ में मौसम रहेगा खुशनुमा राजधानी लखनऊ में मौसम लगातार खुशनुमा बना हुआ है। और उम्मीद की जा रहीं है दीवाली का फेस्टिवल लोगों मजे संग मनाएंगे। लखनऊ से लगे हुए जिलों में भी अच्छी खासी ठंड बढ़ जाएगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। और शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।