29 दिसंबर, 30 दिसंबर, एक जनवरी को ओलावृष्टि आंचलिक विज्ञान केंद्र अमौसी लखनऊ के अनुसार, आने 72 घंटे तक यूपी का मौसम बुरी तरह से खराब रहेगा। सूबे के ढेर सारे इलाके में 29 दिसंबर, 30 दिसंबर और एक जनवरी को भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि होगी।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग का अगले 24 घंटे में यूपी के इन 20 शहरों में बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट
साइक्लोनिक सरकुलेशन का यूपी पर पड़ेगा असर मौसम विभाग ने बताया है कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पाकिस्तान व अफगानिस्तान में साइक्लोनिक सरकुलेशन की सक्रियता का असर यहां यूपी में भी पड़ेगा। इसका हरदोई उन्नाव, कानपुर नगर, खीरी, रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत कई जिले प्रभावित होंगे। लखनऊ में जमकरहुई बारिश राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से आकाश में बादल और सूरज आख मिचौली खेल रहे थे। पर अंत में बादल जीत गए। और लखनऊ सहित आस-पास के करीब एक दर्जन जिलों में जमकर बारिश हुई। वैसे एक दिन पहले सोमवार सुबह कोहरा दिनभर भर्ती छाया रहा।
यह भी पढ़ें