मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी तक चलती रहती है। अगले चार दिनों के दौरान इसके हिमालय की तलहटी में या अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है। वहीं, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से निचले क्षोभमंडल स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है।
4 प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ओडिशा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार में 19 जिलों में हल्की बारिश , एमपी में 10 जिलों में हल्की बारिश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम के आसार है।
वहीं, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, दक्षिणी गुजरात और पूर्वी यूपी में भी एक-दो स्थान पर हल्की बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश तो कही कही भारी वर्षा होने की संभावना है।
मानसून विदा नहीं हुआ, इस दिन से दोबारा लौटेगा, तब होगी मूसलाधार बारिश, यहां पर सबसे पहले होगी बरसात
कैसा रहेगा यूपी का मौसम ?IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ- साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं हिमालय की तलहटी, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, पश्चिमी तटों और द्वीपों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है।
बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।