आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगले तीन दिनों तक लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें
आसमान में घने बादलों का डेरा, कुछ देर में शुरू होगी जोरदार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमानइन जिलों बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद, बिजनौर, कासगंज, एटा, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, बलरामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा और फतेहपुर में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मेरठ, अमरोहा, संभल, शामली, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, आगरा और मिर्जापुर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें
मानसून की पकड़ी रफ्तार, 60 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, जानें शहरों का हाल