वहीं, यूपी के मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों तक करीब 20 जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इन 20 जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें
मानसून की विदाई के बाद यूपी में होगी बारिश, जानें पश्चिमी और पूर्वी यूपी के मौसम का पूर्वानुमान
इन जिलों में बारिश होने की संभावनामौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। वें हैं- चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर जिले शामिल हैं।
4- 5 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना
अक्टूबर महीने के लगते ही उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। एक तरफ मानसून की विदाई शुरू हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ तापमान के बढ़ने से गर्मी का भी अहसास होने लगा है। हालांकि लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से 4- 5 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं हल्की बारिश होती रहेगी।
अक्टूबर महीने के लगते ही उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। एक तरफ मानसून की विदाई शुरू हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ तापमान के बढ़ने से गर्मी का भी अहसास होने लगा है। हालांकि लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से 4- 5 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं हल्की बारिश होती रहेगी।