लखनऊ

Rainfall Alert: IMD का अलर्ट, 10 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बादल, आंधी- तूफान की भी भविष्यवाणी

Rainfall Alert: लखनऊ और आसपास के इलाकों में कल जमकर बारिश हुई। इसी को देखते हुए IMD ने 10 अगस्त का जमकर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

लखनऊAug 07, 2023 / 05:57 pm

Anand Shukla

यूपी में 10 अगस्त तक जमकर बादल बरसेंगे।

Rainfall Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने 10 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्वांचल में 10 अगस्त तक और पश्चिम में 9 अगस्त तक मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। इसका असर यूपी और आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा। मानसून का ट्रफ बरेली गोरखपुर, मालदा होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में रविवार से रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मणिपुर हिंसा मुद्दे पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा, बोले- वोट मांगने दूसरे राज्य जाते हैं लेकिन…


मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 9 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है। 10 अगस्त को मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
लखनऊ मौसम ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश
वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, लखनऊ में जमकर बरसे मेघ, पूर्वांचल में इस दिन से होगी बरसात

Hindi News / Lucknow / Rainfall Alert: IMD का अलर्ट, 10 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बादल, आंधी- तूफान की भी भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.