लखनऊ

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, IMD का रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, व्रजपात की चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मौसम सुहाना रहने के आसार हैं। संभावना है कि कई जिलों में रविवार को छिटपुट बारिश पड़ सकती है। वहीं, बादलों का आना जाना और ठंडी हवाओं का चलना जारी रह सकता है।

लखनऊAug 12, 2023 / 04:20 pm

Anand Shukla

मौसम विभाग ने इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठने की संभावना बन रही है। ऐसे में यदि तूफान की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होगा तो ये बंगाल, उड़ीसा, बिहार से होते हुए यूपी में प्रवेश करेगा। यूपी में पहुंचते ही इस तूफान की रफ्तार की कम हो जाएगी लेकिन इससे भारी बारिश होने की संभावना है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश बलिया में दर्ज की गई। वहीं, शनिवार को पूर्व और पश्चिम दोनों इलाकों में कुछ- कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश देखने को मिलेगी। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की भी कई जगहों पर संभावना है। ठंडी हवाएं भी गति पकड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ का असर, कालें बादलों ने डाला डेरा, 20 अगस्त तक मूसलाधार बारिश, बिजली- तूफान की चेतावनी


तापमान का हाल
शनिवार को राजधानी में 35 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम और 27 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेंप्रेचर रहने की संभावना है। काले बादलों की छाए रहने की वजह से बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और आसपास की जिलों में तापमान कम रहने की संभावना है।

पूर्वी यूपी की बात करें तो मानसून ने यूपी के इस भाग में उग्र रूप लिया हुआ है। कुछ जिलों में बीते 2 दिनों से बारिश होने की वजह से टेंप्रेचर कम हुआ है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे तक लगातार नॉनस्टॉप बारिश पड़ने और भीषण आंधी चलने के साथ ही बिजली गिरने को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अंबेडकरनगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में भीषण बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बहराइच और गोंडा ऐसे जिले हैं जहां पर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों ने डाला डेरा, अगले पांच दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान

Hindi News / Lucknow / Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, IMD का रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, व्रजपात की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.