यह भी पढ़ें
Cyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम में दिखेगा बदलाव
मौसम के इस बदलाव का कारण उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और वातावरण में मौजूद नमी है। यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट की भी संभावना है। दिन के समय धूप और छांव का खेल और रात में हल्की ठंड का अनुभव जारी रहेगा।चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पूर्वी यूपी में लाएगा तबाही
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इस तूफान के चलते अगले कुछ दिनों में वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बढ़ गई है। यह भी पढ़ें
Cyclone Dana UP Alert: चक्रवाती तूफान “दाना बना भीषण तूफ़ान , जानिए उत्तर प्रदेश में क्या होगा असर
यूपी में बदलता मौसम और ठंड का असर
इससे पहले प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन चक्रवात ‘दाना’ के कारण फिर से बदलाव की उम्मीद है। इस दौरान दिन के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, परंतु न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण रातों में ठंड बढ़ने की संभावना है। यह भी पढ़ें