लखनऊ

Weather News: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहीं तेज धूप तो, कहीं बारिश के आसार

Weather News: मौसम विभाग ने 23 के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर रिकार्ड गर्मी पड़ने की संभावना है।

लखनऊMay 22, 2023 / 07:27 pm

Shivam Shukla

Weather News

Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के आंचलिक केंद्र ने 23 मई यानी मंगलवार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले 48 घंटों बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जिलों में गर्मी अपना सितम ढाने वाली है। राजघानी लखनऊ की बात करें तो सोमवार का तापमान 41 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के आंचलिक केंद्र लखनऊ में वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 22 मई से सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन हीट वेब के कारण मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। अब पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 26 मई तक लखनऊ समेत कई जगहों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
इन जगहों पर तापमान में हो सकता है उछाल
मथुरा, आगरा, फिरोजाबद, इटावा, औरैया, जालौन झांसी, हमीरपुर, बांदा,चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज और इनसे सटे इलाको में गर्मी बढ सकती है।

Hindi News / Lucknow / Weather News: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहीं तेज धूप तो, कहीं बारिश के आसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.