यह भी पढ़ें
मौसम विभाग ने 24 फरवरी तक के लिए जारी किया बड़ा अलर्ट, जानें- किस दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड और कब होगी बारिश
फिर बदलेगा मौसम मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। गुरुवार की शाम से मौसम में बदलाव शुरू होगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर में भी बारिश का अनुमान है। बारिश शुक्रवार तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
अलर्ट अगले 24 घंटों में मौसम के बिगड़ने की संभावना, फिर परेशान करेगी सर्दी, फरवरी में मौसम के उलटफेर से सभी चौंके
ये है अनुमान लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि दो दिन की बदली और बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ होगा, लेकिन अगले ही दिन रविवार को फिर से हल्की बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है।
यह भी पढ़ें
150 रुपए रोज की बचत से कैसे बनाएं 25 लाख की रकम, PPF को लेकर बदले कई नियम, जानें और नुकसान से बचें
बढ़ेगी ठंड जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में ठंड फिर बढ़ेगी। बारिश के साथ ही तेज ठंडी हवा भी चलेगी। वैसे तो ठंड के सीजन की ये आखिरी बारिश होगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ पर भी मौसम काफी निर्भर करेगा।