लखनऊ

Weather in UP: 15 मई तक इन जिलों में बारिश, कई जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

Weather in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई दिनों से बारिश और ठंडी हवा का असर रह-रहकर जारी है। फिर अचानक तेज धूप मई की गर्मी का एहसास करा देती है। बंगाल की खाड़ी में उठे मोका चक्रवाती तूफान का असर यहां तक नजर आ रहा है।

लखनऊMay 12, 2023 / 07:39 am

Krishna Pandey

Uttar Pradesh Weather

Weather in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम कई दिनों से लगातार करवट बदल रहा है। तापमान में दो से तीन फीसद का इजाफा देखा जा सकता है। अधिकतम तापमान 40 जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री बताया गया है। आद्रता कम रहेगी। जिसके कारण गर्मी का अनुभव होगा। वही बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहे चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा।
कई दिनों से बारिश और ठंडी हवा का असर रह-रहकर जारी है। फिर अचानक तेज धूप मई की गर्मी का एहसास करा देती है। बंगाल की खाड़ी में उठे मोका चक्रवाती तूफान का असर यहां तक नजर आ रहा है।
उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कई जिलों में ताममान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब भी रह सकता है। तेज और गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।
आज दिन भर रहेगा धूप का असर, शाम को छा सकते हैं बादल
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम और ज्यादा तपेगा। दिल्ली से सटे शहर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में मौसम में बदला रहेगा। यहां हवा चलने के साथ बदली छाने का अनुमान है। ज्येष्ठ माह शुरू होने के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। गर्म हवाएं चलने लगी हैं।
यह भी पढ़ें

Love Jihad: हिंदू लड़की से की दोस्ती, फिर हैवानियत, मन भर गया तो दोस्तों को सौंपा, विरोध करने पर नोंचा जिस्म

आज कई जिलों में आंधी का भी अनुमान है। वहीं बुधवार को यूपी के पश्चिमी हिस्से में भी बारिश का असर देखने को मिला। नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक रिमझिम बरसात हुई। गाजियाबाद में दिन में तेज धूप रही जबकि शाम होते ही तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आई। आसमान में काले बादल छाए।
लोकल ‌ डिस्टर्बेंस से बार-बार बदल रहा यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने लोकल डिस्टर्बेंस को इसकी वजह करार दिया है। फिलहाल आसमान साफ रहने की उम्मीद है। धूप भी तेज होगी। दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों तक हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। पश्चिमी यूपी में अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। आज मेरठ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को और तपाएगी।
यह भी पढ़ें

नोएडा में प्रेमजाल में फंसाया, दुबई ले जाकर बदलवाया हिंदू धर्म, निकाह करने के बाद दिखाया ये असली रंग

इन जिलों का आज मिला-जुला रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव में आज मिला-जुला मौसम रहेगा। यानी कभी तेज धूप तो कभी बादल छाएंगे।
यह भी पढ़ें

हिंदू लड़की खुशी मुस्लिम धर्म अपनाकर बन गई खुशनुमा, निकाह पर जानें पुलिस के सामने क्या कबूला

इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में कमोबेस यही हाल रहेगा। शाम को छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Weather in UP: 15 मई तक इन जिलों में बारिश, कई जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.