शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश शनिवार को थम गई। बादलों की ओट से सूरज की लुकाछिपी तापमान में उमस बढ़ा दी। 32 डिग्री तापमान में लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे। मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण यूपी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में काफी व्यापक रूप से फैलने का अनुमान है। गुरुवार को दिन के दौरान बारिश 6.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।