मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब बना हुआ है। इसका पूर्वी छोर अब बहराईच, गोरखपुर, पटना, धनबाद, दीघा से होकर गुजर रहा है। वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी, पश्चिम बंगाल से उत्तरी ओडिशा तटों से सटे इलाकों के ऊपर बना कम दबाव के क्षेत्र तक जा रहा है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में लगातार सक्रिय है।
मौसम विभाग ने आज, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। 21 और 22 अगस्त, को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। 22 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब क्षेत्र, 7 दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल
इन राज्यों में जमकर होगी बारिशमौसम विभाग ने आज, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। 21 और 22 अगस्त, को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। 22 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
वहीं, आज उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका है। इसे देखते हुए यूपी में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ तक बारिश मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ तक बारिश मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।