ये भी पढ़ें- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- 6 मई तक के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान आईएमडी, लखनऊ केंद्र के अनुसार, 12, 13 व 14 मई को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके प्रभाव के चलते अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज एवं चमक के साथ तेज हवाओं चलेंगी व बौछारें भी पड़ की संभावना है।
ये भी पढ़ें-