मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, प्रदेश में इस तारीख को बदलने वाला है मौसम
बढ़ गई हवा में ठंडक
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि सुबह और शाम को हवा में ठंडक बढ़ गई है। सिंतबर के आखिर में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा, जबकि अक्टूबर व नवंबर की ठंडक लोगों को स्वेटर निकालने पर विवश कर देगी। आपको बता दें कि प्रदेश में अमूमन नवंबर से ठंड का मौसम नवंबर से शुरू होता है, जो फरवरी के आखिर तक रहता है। बीते वर्ष भले ही पिछली बार भले ही सर्दी देर से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार करीब एक महीने पहले ही ठंडक अपना अहसास कराएगी, जिसके लंबे समय तक रहने का आसार है। ऐसा मौसम के जानकारों का कहना है।
बारिश के मौसम में अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बदलते में मौसम के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सितंबर की बारिश में भीगे तो संभव है वायरल फीवर आपको जकड़ ले। ऐसे मौसम में जब भी बाहर निकलें तो आपकी बैग में छाता और रेनकोट होना चाहिए।