48 घंटे बेहद अहम मौसम विभाग (weather forecast) के अनुसार उत्तर प्रदेश में अलगे 48 घंटे बेहद अहम होने वाले हैं। विभाग ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के अगले दो से तीन दिन बेहद अहम होने वाले हैं। इस दौरान दोनों ही राज्यों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
रद्द कर दिए अधिकारियों की छुट्टियां वहीं लगातार बारिश के चलते बने बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सीएम योगी ने जारी बयान में कहा कि बाढ़ वाले इलाकों से पानी को बाहर निकालने के लिए तत्काल व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए। साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही कहा गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए।
घरों में भरा सीवर का गंदा पानी बरसात में सीवर जाम होने से कई घरों में सीवर का गंदा पानी भर गया है। लोगों ने बताया कि दो महीने से सीवर चोक की समस्या है। ममला एलडीए, आशियाना, पराग डेरी जैसी इलाके में सीवर का गंदा पानी घरों में पूरी तरह घूस गया है। जिससे कई तरह की बीमारियां हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पार्षद से आश्वासन दिया। वहीं लोगों ने सीवर लाइन बदलने की मांग की।
बारिश में बीमारियों से कैसे बचें बरसात के मौसम में सेहत का भरपूर ख्याल रखना जरूरी है। इस मौसम में तुलसी, सोंफ, हल्दी, दालचीनी, तेजपत्ता, अदरक, काली मिर्च के उपयोग से बहुत लाभ मिलता है और रोग प्रतिरोधक शक्ति बनी रहती है अतः इनका उपयोग जरूर करें। बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों ( Rainy Season Disease ) के बारे में जानकारी हासिल करके इनसे सावधान रहना चाहिए । इस मौसम में वाइरल फीवर , डायरिया , मलेरिया , पीलिया चिकन गुनिया , डेंगू और स्किन प्रॉब्लम आदि हो सकते है।