लखनऊ

Weather changed in UP: यूपी में अब चढ़ेगा पारा, 11 मई के बाद इन 66 जिलों में फिर होगी बारिश, जानें भविष्यवाणी

Weather changed in UP: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद निकली तेज धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया है। वहीं 11 मई के पहले अभी बारिश की संभावना नहीं है।

लखनऊMay 08, 2023 / 08:47 am

Vishnu Bajpai

Weather changed in UP: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद निकली तेज धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया है। वहीं 11 मई के पहले अभी बारिश की संभावना नहीं है। यानी अभी दूर-दूर तक कोई नया सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना भी बेहद कम है। तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। अब जब तक कोई नया सिस्टम तैयार नहीं होता, तब तक गर्मी बढ़ेगी। रविवार को कहीं-कहीं बदली थी पर पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। दिन में ठीक-ठाक गर्मी रही। मौसम विभाग बता रहा है कि आने वाले पांच-छह दिनों में गर्मी बढ़ोतरी होगी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
एक सप्ताह तक मौसम ने गर्मी में कराया सर्दी का अहसास
मई और जून भीषण गर्मी के जाना जाता है पिछले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभों ने बदली के साथ बारिश भी करवाई। तापमान में भी 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। दो दिन पहले तक मौसम खुशनुमा रहा। अब मौसम साफ हो गया है। रविवार से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

कहानी उस IPS की, जिसने सपने में श्रीकृष्‍ण को देखा और बन गया कृष्‍णप्रिया, जानिए क्या थी 1991 की घटना?

रविवार को दिन का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ मौसम विभाग के प्रभारी मो. दानिश के मुताबिक एक बार फिर से गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है।
11 मई तक तपेंगे दिन-रात
मौसम विभाग ने अगले छह दिनों का जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके मुताबिक सोमवार से मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 11 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। दिन का तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अगले दो दिन यानी 12 और 13 मई को बीच-बीच में बादलों की आवाजाही हो सकती है। हवाओं की गति में भी इजाफा होगा। इसमें रात और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: अतीक का बमबाज गुड्डू मुस्लिम यहां मिला, कुख्‍यात अपराधी दे रहा है साथ

इन जिलों में बनेंगे बारिश के आसार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार 12 और 12 मई को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बादल छाने के साथ हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

Hindi News / Lucknow / Weather changed in UP: यूपी में अब चढ़ेगा पारा, 11 मई के बाद इन 66 जिलों में फिर होगी बारिश, जानें भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.