मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पांच दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
भाजपा के लिए प्रदेश के चार नगर निगम बने चुनौती, यहां कैसे चुनाव जीतेगी भाजपा
मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा पिछले 20 सालों में पहली बार हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2003 में ऐसे उतार-चढ़ाव आए थे। उस दौरान भी बारिश होने के साथ ही ओले पड़े थे। इस बार अपैल महीना बीतने में अभी तीन दिन बाकी हैं। लेकिन यूपी में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। अप्रैल 2003 के मुकाबले इस बार 18 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार चक्रवाती हवाओं और पिश्चमी विक्षोभ की सक्रियता दो मई तक जारी रहेगी। डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले दस सालों में अप्रैल में बारिश जरूर हुई है, लेकिन बार-बार और इतनी ज्यादा कभी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें