जानिए क्या बता रही ज्योतिषीय गणना?
मौसम को लेकर विशेषज्ञों और मौसम विभाग के अपने-अपने आकलन जारी हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस बार नौ तपा या भीषण गर्मी वाले नौ दिनों की शुरुआत 25 मई से बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को देखें तो ऐसा लग रहा है कि इस बार नौ तपा नौ दिन तक नहीं तपा पाएगा। प्रदेश में 22 से बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो 26 मई तक रहने के आसार हैं।
मौसम को लेकर विशेषज्ञों और मौसम विभाग के अपने-अपने आकलन जारी हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस बार नौ तपा या भीषण गर्मी वाले नौ दिनों की शुरुआत 25 मई से बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को देखें तो ऐसा लग रहा है कि इस बार नौ तपा नौ दिन तक नहीं तपा पाएगा। प्रदेश में 22 से बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो 26 मई तक रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें
अगले 21 से 33 घंटे तक यूपी में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
ज्योतिषाचार्य धीरेन्द्र पांडेय का कहना है कि 22 तारीख को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। उसी के साथ नौ तपा शुरू होगा। वहीं मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन कहते हैं कि मई के अंत और जून की शुरुआत का ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें धरती पर सीधे आती हैं और इससे भीषण गर्मी पड़ती है। आंचलिक मौमस विज्ञान केन्द्र की से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, इस हफ्ते प्रदेश में धूल भरी हवाएं और बारिश का दौर बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तीन दिन तक पारे में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। हवा की रफ्तार घटेगी तो 19 से पारा धीमी गति से बढ़ेगा, फिर 23 मई के आसपास बारिश का दौर शुरू होने पर पारा गिरने के आसार है। इस दौरान चक्रवातीय परिसंचरण और पुरवा और पछुआ हवा के समागम से ऐसी स्थिति बनेगी।
20 और 21 मई को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी गुरुवार-शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है। बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान “मोका” के असर की वजह से हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी गुरुवार-शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है। बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान “मोका” के असर की वजह से हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 21 मई को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। यानी कभी धूप तो कभी छांव वाली स्थिति बन रही है।
यह भी पढ़ें
IMS BHU में तीन किन्नरों को मिला सामान्य जीवन, इनमें कैसे विकसित किए जाते हैं महिला-पुरुषों के गुप्तांग?
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोचा का असर तो बना हुआ है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। अन्य हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है। इन मौसमी सिस्टमों के कारण दिन का तापमान 40 के नीचे बना हुआ है। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 17 से 19 तक मौसम में उथल-पुथल रहेगी। तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगी। यह भी पढ़ें
विदेश भागने की फिराक में थी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, पुलिस ने फिर यूं कसा शिकंजा, अब गिरफ्तारी या…
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्टबागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।