लखनऊ

6 से 11 मई तक आंधी के साथ भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। पांच मई की रात से यूपी के कई हिस्‍सों में तेज हवा चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं आंधी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 6 से 11 मई तक आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।

लखनऊMay 05, 2024 / 04:00 pm

Vishnu Bajpai

Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। पांच मई की रात से यूपी के कई हिस्‍सों में तेज हवा चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं आंधी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 6 से 11 मई तक आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। लखनऊ समेत कई इलाकों में शनिवार से ही बादलों की आवाजाही का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। वाराणसी में तीखी धूप के बीच आए बादलों ने शनिवार से ही आंधी-पानी का माहौल बनाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग ने छह मई की रात या सात मई से आंधी-पानी के बाद चमक-गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया “पहले के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार से ही मौसम बदरंग होने की संभावना थी, लेकिन अब यह अवधि एक दिन आगे बढ़ गई। 6 से आठ मई को 30-50 किमी की रफ्तार के साथ आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। जबकि नौ एवं दस मई को गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।”
यह भी पढ़ेंः पिता के लिए दांव पर लगी बेटे की प्रतिष्ठा, लोकसभा चुनाव में तीन मंत्रियों को ‘साख’ बचाने की चुनौती

उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद तक तीखी धूप और 2 किमी/घंटे की रफ्तार वाली गर्म पछुआ हवा ने परेशान किया। दोपहर बाद छिटपुट बादलों से तापमान तो नहीं बढ़ने दिया मगर गर्म वातावरण की बेचैनी बढ़ा दी। शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 और न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

आगरा में मतदान के दिन 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा तापमान

ताजनगरी आगरा में मंगलवार को मतदान होना है। आसमान साफ रहेगा और सुबह से तेज धूप निकल सकती है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसी गर्मी में सजग मतदाता पोलिंग बूथों पर वोट की चोट करेंगे। कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने कहा कि पांच और छह मई को आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। यह एक से दो डिग्री के बीच होगी।
इसके बाद सात मई को मतदान के दिन तापमान स्थिर रहेगा। उधर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लू से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया कि लोगों से घर से बाहर निकलते समय गमछा, टोपी, चश्मा एवं छाते का प्रयोग करने, हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने, पेय पदार्थों का अधिक सेवन करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने जनता से पूछे 107 सवाल, लोग बोले- बीजेपी को फायदा पहुंचा रही ‘सपा’

मेरठ में बिगड़ा हवा का मिजाज, एक्यूआई पहुंचा 218

शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 39.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री बढ़कर 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता अधिकतम 43 प्रतिशत दर्ज की गई। 10 मई तक मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। उधर, मेरठ में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ शनिवार को मेरठ में हवा का मिजाज भी बिगड़ गया। 81 दिन बाद मेरठ में शनिवार को एक्यूआई 218 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। इससे पहले 14 फरवरी को मेरठ का एक्यूआई 251 रिकॉर्ड हुआ था।

Hindi News / Lucknow / 6 से 11 मई तक आंधी के साथ भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.