29 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश की संभावना एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज/बिजली/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 1 मई को बारिश की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड में 30 अप्रैल और 1 मई को ओलावृष्टि की संभावना है। 29 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी/गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान
हवाओं की गति 29.5 किमी प्रति घंटा पहुंची वाराणसी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय बताते हैं कि, पूरे उत्तर भारत से लेकर मध्य एशिया तक लगभग यही हाल है। भारतीय मौसम विज्ञान ने तो दिल्ली में गुरुवार को लिए यलो एलर्ट जारी किया है। संभव है कि उधर से आने वाली गर्म हवाएं गुरुवार को इधर भी तापमान बढ़ा दें। बुधवार सुबह से ही चल रही तेज हवाओं की गति 18.5 किमी प्रति घंटा से आरंभ होकर अधिकतम 29.5 किमी प्रति घंटा तक जा पहुंची थी। इन तेज हवाओं के चलते पूरा वातावरण दहक रहा था। मौसम की आर्द्रता घटकर 31 फीसद से 13 फीसद तक रह गई है। यह भी पढ़ें
बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक गर्म शहर रहा बांदा, तीन दिन लू चलने का मौसम अलर्ट
नमी मिलने पर ही बादलों की सक्रियता मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, पूर्वांचल में मौसम का रुख सामान्य होने के साथ ही अधिकतम पारा तीन डिग्री अधिक चल रहा है। वातावरण में इस सप्ताह हीट वेव का असर बना रहेगा और वातावरण में नमी मिलने पर ही बादलों की सक्रियता की उम्मीद है। मध्य जून में मानसून का आगमन मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहने के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हीट वेव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार, प्री मानसूनी सक्रियता मई माह से शुरू हो जाएगी और मध्य जून में मानसून के आगमन तक बनी रहेगी।