scriptWeather Alert: यूपी के इन जिलों में बारिश शुरू, मई के मुकाबले जून में इन 29 जिलों में ज्यादा बरसेगा पानी, जानें मौसम विभाग का अनुमान | Weather alert, there will be more rain June than in May | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: यूपी के इन जिलों में बारिश शुरू, मई के मुकाबले जून में इन 29 जिलों में ज्यादा बरसेगा पानी, जानें मौसम विभाग का अनुमान

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से गर्मी के साथ छिटपुट बारिश जारी है। इसी के साथ सोमवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में यूपी के 29 जिलों में मई के मुकाबले जून में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है।

लखनऊJun 05, 2023 / 01:41 pm

Vishnu Bajpai

Weather alert, there will be more rain June than in May
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से गर्मी के साथ छिटपुट बारिश जारी है। इसी के साथ सोमवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में यूपी के 29 जिलों में मई के मुकाबले जून में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में बादल छाने के साथ सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
मो. दानिश ने बताया कि सोमवार सुबह लखनऊ में बादल छाए रहे। इसके साथ ही सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में कहीं-कहीं बौछारें और बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि मई में इस बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम में बदलाव जारी रहा। उन्होंने पत्रिका उत्तर प्रदेश से बातचीत के दौरान बताया कि मई के मुकाबले उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में जून के महीने में ज्यादा बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

7 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून, यूपी में तेज आंधी-बारिश के साथ इस दिन करेगा एंट्री

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धुंआधार बारिश होने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ 6 जून से यूपी में सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद अगले 3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में ज्यादा बारिश होने का अनुमान
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि ‌उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में पूरे जून महीने में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert: यूपी के इन जिलों में बारिश शुरू, मई के मुकाबले जून में इन 29 जिलों में ज्यादा बरसेगा पानी, जानें मौसम विभाग का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो