7 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून, यूपी में तेज आंधी-बारिश के साथ इस दिन करेगा एंट्री
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धुंआधार बारिश होने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ 6 जून से यूपी में सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद अगले 3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में पूरे जून महीने में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।