आने वाले पखवारे बढ़ने लगेगी गर्मी मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि, फरवरी माह के दूसरे पखवारे से गलन का असर खत्म होने के बाद से गर्मी का दिन प्रतिदिन असर होता जा रहा है। आने वाले पखवारे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। इसकी वजह से मौसम में गर्म हवाओं का असर नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें
Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में अफगानिस्तान तक पश्चिमी विक्षोभ का असर पहुंचा है। पछुआ हवाओं का जोर रहा तो इसका असर पूर्वांचल तक पहुंचेगा। वहीं दूसरी ओर अरब सागर की हवाओं ने अगर असर दिखाया तो बादलों की यह सक्रियता पहाड़ों की ओर मुड़ जाएगी और इसका पूर्वांचल में मामूली ही असर नजर आएगा। यह भी पढ़ें