लखनऊ

मौसम विभाग की चेतावनी, छह मार्च तक भारी बारिश का आया अलर्ट, तेज हवा से ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान

एक बार फिर बदल गया मौसम का मिजाज
ठंडी हवा बदली और गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते छह मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

लखनऊMar 01, 2020 / 11:33 am

नितिन श्रीवास्तव

मौसम विभाग की चेतावनी, छह मार्च तक बारिश का आया अलर्ट, तेज हवा से ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। शनिवार रात लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत यूपी के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई। शामली और बुलंदशहर में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने छह मार्च तक मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव लगा रहने की चेतावनी जारी की है। तेज ठंडी हवा, बदली और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, तेज हवा से फिर बढ़ेगी ठंड


छह मार्च तक बारिश और तेज हवा

शनिवार को एकाएक मौसम के रुख बदलने के बाद पूरे यूपी के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता के मुताबिक छह मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अलर्ट है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें

निपटा लें बैंकिंग से जुड़े सारे जरूरी काम, आठ दिनों तक बंद रहेंगे बैंक


पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बारिश पश्चिम विक्षोभ के चलते हो रही है। पांच और छह तक पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी। उसक बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और 13 और 14 मार्च को यह पश्चिम विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। मौसम निदेशक ने बताया कि बारिश और तेज हवा के चलते तापमान चढ़ेगा नहीं। जिससे मौसम में कुछ ठंडक रह सकती है।
यह भी पढ़ें

सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पहुंचते ही कर दिया बहुत बड़ा ऐलान

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग की चेतावनी, छह मार्च तक भारी बारिश का आया अलर्ट, तेज हवा से ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.