ये भी पढ़ें- प्रयागराज में दो स्कूलों में मिले 13 संक्रमित, यूपी में अलर्ट जारी, सीएम ने दिए निर्देश टूट रहा रिकॉर्ड-लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को चटक धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। गाड़ी से सफर करना तो ठीक था, लेकिन धूप में लगातार खड़ा होना दूभर हो गया था। लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री पहुंच गया, जो बीते कई वर्षों में नहीं हुआ था। करीब-करीब यही हाल कानपुर, मेरठ, नोएडा, वाराणसी जैसे जिलों का रहा, जहां अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- 18 मंडलों की 18 खबरें जो आपको बताएंगी पूरे यूपी के दिनभर का हाल, देखें लिस्ट लौटेगी ठंड- यदि गर्म कपड़े पैक कर बक्से में रख दिए हैं, तो उन्हें अभी वापस निकाल लें, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड लौटेगीष। मौसम विभाग (Met Department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी से बारिश हो सकती है। जिसके चलते पहाड़ से आने वाली ठंडी हवाओं का असर यूपी में भी देखने को मिल सकता है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि फरवरी के आखिरी दिनों में ठंड थोड़ी बढ़ेगी। दिन व रात में इसका खौसतौर पर असर देखने को मिलेगी। रात के तापमान में गिरावट आने का अनुमान है।