13 और 14 जनवरी को होगी ज्यादा ठंड हवाओं के बदलते रुख से ठंड बढ़ गई है। इस सर्दी का सितम अगले कुछ दिनों तक और जारी रहेगा। 13 और 14 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अगले एक हफ्ते तक मौसम में बदली को कोई आसार नहीं हैं।
ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। इससे ठंड और बढ़ जाएगी। सर्दी के सितम को देखते हुए वैसे ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं, खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने वालों के लिए भी यह हफ्ता कष्टदायी हो सकता है।