11 मई से फिर से मौसम ले सकता करवट आईएमडी ने अगले सप्ताह के मौसम के लिए नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 मई को आगरा, बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की चपेट में रहेंगे। 11 मई से फिर से मौसम करवट ले सकता है। और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से मध्यम’ श्रेणी में है। एक से 8 मई के बीच राज्य में 3.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढें : मौसम विभाग की चेतावनी, अगले चार दिन झमाझम बारिश और गिरेगी आकाशीय बिजली झांसी रहा यूपी का सबसे सबसे गर्म शहर यूपी में एक फिर बार झांसी सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। झांसी में 42.4 और बांदा में 41.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया। रविवार को लू चलने की वजह से बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की सबसे ज्यादा चपेट में रहे। इसके साथ ही लखनऊ, अयोध्या, देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज में तापमान अपने चरम पर पहुंचेगा।