तीन दिन छाये रहेंगे हल्के से मध्यम बादल चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विज्ञानी डा. एसएन पांडेय ने बताया, अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे। गरज चमक एवं धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। तापमान भी औसत से कम रहेगा। हवा की गति सामान्य से अधिक तेज रहने की संभावना है। 30 मई तक कई जिलों में बदली रहेगी और हल्की बारिश की सभावना है।
यह भी पढ़ें
Weather Updates : मौसम विभाग का 28 मई तक 10 जिलों में येलो अलर्ट
यूपी में 20 जून को मानसून की दस्तक मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण में तैयार हो रहे सिस्टम ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मानसून की आमद जल्द हो सकती है। इस बार मानसून केरल में वक्त से पहले पहुंच रहा है। इसलिए देश के अन्य राज्यों में भी ये जल्द ही पहुंचेगा। इस बार मानसून यूपी में 20 जून के आसपास दस्तक देगा। यह भी पढ़ें