लखनऊ

तीन दिन झमाझम बारिश और ओलावृष्टि फिर शीतलहर का मौसम अलर्ट, आगरा में दृश्यता 0 मीटर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार, रविवार को यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति बन रही है। शुक्रवार रात से ही इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। यही नहीं उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश हो सकती है।

लखनऊJan 21, 2022 / 11:41 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast Today यूपी में मौसम करवट बदल रहा है। इस वक्त सूबे के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने चेताया है कि, सर्दी का सितम झेल रहे यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब इसका कहर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार, रविवार को यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति बन रही है। शुक्रवार रात से ही इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। यही नहीं उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह बादल छाए थे। फिर अचानक धूप निकाल आई। साथ ही, सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहा। शुक्रवार का मिनिमम टेम्प्रेचर 7 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
शुक्रवार को लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर थी

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरे की भविष्यवाणी की थी। इसके बाद के 24 घंटों के दौरान यानी 22 जनवरी की सुबह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसके बने रहने की संभावना है। शुक्रवार सुबह आगरा में कुछ स्थानों पर दृश्यता शून्य हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सुबह 8.30 बजे के रिकॉर्ड में कहा गया है कि आगरा में दृश्यता 0 मीटर, बरेली और गोरखपुर में 25 मीटर, जबकि मेरठ और लखनऊ में यह 50 मीटर थी।
यह भी पढ़ें

इस पूरे सप्ताह जारी रहेगा सर्दी का सितम, 21-23 जनवरी तक झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का मौसम अलर्ट

पहाड़ों पर अभी होगी बर्फबारी

पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी होने की उम्मीद है। और निचले इलाकों में बारिश से पारा और लुढ़क सकता है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी में बीते कई दिनों से खुलकर धूप नहीं निकल रही है और इसके चलते लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर शीतलहर का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के चलते पारा थोड़ा और लुढ़क सकता है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का इन 16 जिलों में घने कोहरे और 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जबरदस्त गलन से ठिठुरा यूपी

21 जनवरी से झमाझम बारिश

दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी से ही बारिश शुरू हो सकती है, जो 22 और 23 जनवरी को और बढ़ जाएगी।

Hindi News / Lucknow / तीन दिन झमाझम बारिश और ओलावृष्टि फिर शीतलहर का मौसम अलर्ट, आगरा में दृश्यता 0 मीटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.