इन जिलों में दिन रहेगा ठंडा आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरा रहेगा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। दिन के समय ठंड अधिक रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, बागपत, पीलीभीत, हापुड़, शामली, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर व बरेली में घने कोहरे के साथ दिन के सर्वाधिक ठंडे रहने के आसार हैं।
इन जिलों में तेज ठंड के आसार मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, इटावा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज, संभल, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाके में भी तेज ठंड के आसार हैं।
यह भी पढ़ें
रेलवे यात्री परेशान, कोहरे से स्पेशल ट्रेन समेत 5 ट्रेनें लेट, 2 एक्सप्रेस रद्द
उत्तराखंड की बर्फबारी से मैदान कांपा उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। और उत्तराखंड में अभी बर्फबारी और होगी, जिसका असर यूपी के कई जिलों में पड़ेगा। घने कोहरे की वजह से सामान्य जीवन के साथ यातायात जबरदस्त प्रभावित हुआ है। जहां सड़क पर वाहन को चलाने में दिक्कत आ रही है वहीं रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। कई ट्रेनें रद की गई हैं तो कई लेट चल रही हैं। यह भी पढ़ें