दिखाई जाएंगी ये फिल्में लखनऊ जिलाधिकारी के आदेश के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में देशभक्ति फिल्म दिखाई जाएगी। इनमें से कृष्णा कार्निवाल (आलमबाग) सिनेमा हॉल में ‘मैच ऑफ लाइफ’ फिल्म दिखाई जाएगी। इनके अलावा अन्य सभी सिनेमा हॉल में ‘रॉकेटरी’ फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म ‘रॉकेट्री’ नंबी नारायण के योगदान और उन पर हुए अत्याचार की कहानी है। वहीं, आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नंबी नारायण की कहानी दिखाती है कि कैसे एक देशभक्त इंसान को जासूसी के झूठे केस में फंसा दिया जाता है, जिससे उसका पूरा परिवार बिखर जाता है। फिल्मों के गाइडलाइन भी जारी हुई है।
यह भी पढ़े – इस वीक भी स्कूलों में छुट्टियां, सोमवार से ही बच्चों की मौज इन सिनेमा घरों में देख सकते हैं फिल्म: 1. आईनाक्स रिवरसाइड, गोमती नगर 2. आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
3. आइनॉक्स क्राउन , फैजाबाद रोड, चिनहट 4. आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्स. 5. आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग 6. पी०वी०आर० फिनिक्स, आलमबाग 7. पी०वी०आर०, सहारागंज 8. पी० वी० आर० सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
9. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर 10. सिनेपालिस, वन अवध गोमतीनगर 11. वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर 12. कृष्णा कार्निवल, आलमबाग यह भी पढ़े – CM Yogi को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, बैग में भरी मिली चिट्ठी, हाई अलर्ट