रामलला के दर्शन के बाद वसीम रिजवी ने इंदिरा गांधी परिवार को मुस्लिम बताया और कहा कि कांग्रेस ने पहले ही राम के वजूद को इनकार किया है। देश में सिर्फ कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम और इंदिरा गांधी के मुस्लिम परिवार ने भगवान राम के वजूद को मानने से इनकार किया है।
सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं। अगली भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करूंगा। निर्मोही अखाड़ा की सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता पैनल से संतुष्ट हूं। स्थान बदलने की जरूरत नहीं है। जहां मंदिर बनना है, वहीं समझौते की पहल हो।