यूपी में प्रचंड शीतलहर की चेतावनी, ये जिले रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ. पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। ठंड का आलम भी ये है कि जम्मू्-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। वहीं, यूपी में सर्दी (UP Weather) का सितम अपने शबाब है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग ने 23 दिसंबर को यूपी के कुछ जिलों में प्रचंड शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। शाम होते-होते ठंड का असर और गहरा होगा। वहीं 25 दिसंबर के बाद से ठंड का असर कुछ कम रहेगा। धूप निकलेगी मगर धुंध छाई रेहगी। मौसम विभाग ने फर्रुखाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में शीतलहर या फिर प्रचंड शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
चुर्क सबसे ठंडा स्थान पिछले 24 घंटों के दौरान सोनभद्र जिले का चुर्क सबसे ठंडा स्थान माना गया है। चुर्क में रात का तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि प्रदेश में सबसे अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान तापमान झांसी में दर्ज किया गया। वहीं गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बरेली मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। सोमवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले ठंड कम रही।
इन इलाकों में कोहरे की संभावना मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर,जबकि तराई के जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, और पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ में दिन में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा छाया रहेगा।