लखनऊ

Weather Forecast:पांच से सात जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड

Weather Forecast:मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में पांच से सात जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। राज्य में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि सुबह-शाम कुछ इलाकों में आज भी कोहरा छा सकता है।

लखनऊJan 05, 2025 / 08:00 am

Naveen Bhatt

पांच से सात जनवरी तक उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना है

Weather Forecast:इस नए साल में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। आईएमडी ने पांच से सात जनवरी तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इससे पूरे राज्य में सर्दी का सितम जारी रहेगा। साल के पहले दिन हरिद्वार और यूएस नगर जिले घने कोहरे के आगोश में खोए रहे। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में भी कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पांच जनवरी को राज्य के 3500 मीटर और छह जनवरी को तीन हजार मीटर, सात जनवरी को 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर तीन दिन हल्की बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में बारिश की संभावना

हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर साल के पहले दिन घने कोहरे के आगोश में रहे। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी के मैदानी इलाकों में भी कोहरा छाया रहा। आईएमडी के मुताबिक यहां गुरुवार से मौसम साफ रहने के आसार हैं। सुबह-शाम कोहरा रह सकता है। पांच से सात जनवरी तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी ने छह जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से शुभ घड़ियां होंगी शुरू, इस साल 105 दिन गूंजेंगी शहनाइयां

Hindi News / Lucknow / Weather Forecast:पांच से सात जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.