लखनऊ में छात्र आईएएस, पीएसएस एवं अन्य सरकारी नौकरियों में अपना करियर बनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं, हालांकि समाज में मौजूद पारम्परिक प्रणाली के साथ इन क्षेत्रों में करियर बनाना आसान नहीं है। सूक्ष्मास का प्लेटफाॅर्म बेहद रोचक, गतिशील है तथा लर्निंग के बेहतरीन परिणाम देता है। आज बड़ी संख्या में लखनऊ के छात्र सूक्ष्मास पर लाॅगइन कर रहे हैं। छात्र सूक्ष्मास के प्लेटफाॅर्म पर वे सवाल पोस्ट करते हें, जिन्हें वे खुद आसानी से हल नहीं कर पाते और उन्हें इन सवालों का जवाब बड़ी आसानी से मिल जाता है। सूक्ष्मास सिर्फ छात्रों तक ही सीमित नहीं है, अध्यापक भी इस प्लेेटफाॅर्म के ज़रिए मुश्किल सवालों केे जवाब पा सकते हैं और अपने छात्रों की मदद कर सकते हैं।
सूक्ष्मास का एक फायदा यह है कि लखनऊ में हिंदी भाषा में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं। संस्थापक कमलेश जंग बहादुर सिंह सोशल मीडिया की तरह यह बेहद रोचक है और उनका समय बर्बाद किए बिना अध्ययन को बेहद उत्पादक बना देता है।’’
सूक्ष्मास के बारे में –
सूक्ष्मास सोशल मीडिया और शिक्षा का अनूठा संयोजन है जो अध्यन को सोशल मीडिया की तरह रोचक और मज़ेदार बना देता है। यह शिक्षा के लिए केन्द्रीकृत प्लेटफाॅर्म है जहां छात्र अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, सवालों के जवाब पा सकते हैं, अपनी पढ़ाई के लिए नोट्स पा सकते हैं।
सूक्ष्मास सोशल मीडिया और शिक्षा का अनूठा संयोजन है जो अध्यन को सोशल मीडिया की तरह रोचक और मज़ेदार बना देता है। यह शिक्षा के लिए केन्द्रीकृत प्लेटफाॅर्म है जहां छात्र अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, सवालों के जवाब पा सकते हैं, अपनी पढ़ाई के लिए नोट्स पा सकते हैं।