यातायात डायवर्जन व्यवस्थाः- 1) कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/कटिबगिया, मोहान रोड़/बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
2) बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 3) रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई लखनऊ की ओर नही आ सकेंगें, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
4) सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
5) कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाइगंज, मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
6) फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नही आ सकेगे, बल्कि यह वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
7) बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से टेढी पुलिया लखनऊ की शहर की ओर भारी वाहन नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन महोना, इटौजा, या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से राम सनेही घाट बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
8) सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मडियाव से लखनऊ शहर व रिंग रोड की ओर नही आ सकेगे, बल्कि यह वाहन इटौजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
9) सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आई0आई0एम0 भिठौली तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिगं रोड की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह वाहन दुबग्गा मोहान रोड या इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
10) हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर मोहान रोड कटी बगिया या टैम्पो स्टैण्ड बाई पास तिराहे से, आईआई एम भिठौली तिराहा से वाया इटौजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्थाः- 1. के0के0सी0 तिराहा से राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैन्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2. उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
3. बंदरियाबाग चौराहा से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4. कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वार्लिंग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5. रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
6. हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।
7. नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य आवश्कतानुसार यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
8. डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित रहेगा।
9. महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
10. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
दिनांक 06.06.2022 को समय प्रातः 08:00 बजे से रोडवेज/सिटी बसों की डायवर्जन व्यवस्था:-
1. बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
2. हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या पार्क रोड चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
3. पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु(1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
4. चारबाग की ओर से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) हुसैनगंज, हजरगतगंज की ओर नहीं आ सकेगे, बल्कि यह बसें के0के0सी0, कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
5. अशोक लाट चौराहा/सदर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) हुसैनगंज चौराहा से रॉयल होटल चौराहा की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह यातायात राणाप्रताप चौराहा, के0के0सी0 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
नोटः-1-वीवीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन/ठेले-खुमचे आदि नही रहेगें। सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।