वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा- इसी को लेकर मंगलवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें शामिल सीडीओ व निर्वाचन अधिकारी मोहनलालगंज मनीष बंसल ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए बने कक्ष में आरओ सहित 15 टेबल होगी। जिनमें 14 पर कर्मचारी ईवीएम के वोटों की गिनती करेंगे। इस हिसाब से 9 विधानसभा सीटों की गणना के लिए करीब 800 कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण 16 मई और दूसरा प्रशिक्षण 20 मई को होगा।
विजय जुलूस व धरना प्रदर्शन पर लगेगी रोक- इस दौरान मतगणना केंद्र के आसपास विजय जलूस निकालने व धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी। वहीं प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास पूरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की कोशिशे शुरू कर दी है। सभी सीओ, 8 एडीशनल एसपी, 50 इंस्पेक्टर, 350 एसएसआई, 350 हेड कांस्टेबल और 650 सिपाही रमाबाई रैली स्थल पर तैनात रहेंगे।
ऐसे होगी मतगणना-
सबसे पहले राउंडअप शीट के आधार पर लखनऊ सीट के लिए मतदेय बूथ व सहायक बूथ के आधार पर मध्य विधान सभा में मतों की गणना का कार्य 24 से 25वें राउंड में होगा। वहीं कैंट क्षेत्र का 25 से 26 राउंड में, उत्तर विधान सभा का 26 से 27 राउंड, पूर्वी सीट का 28 से 29 राउंड और आखिर में पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 29 से 30 राउंड में पूरी होने की उम्मीद है।
सबसे पहले राउंडअप शीट के आधार पर लखनऊ सीट के लिए मतदेय बूथ व सहायक बूथ के आधार पर मध्य विधान सभा में मतों की गणना का कार्य 24 से 25वें राउंड में होगा। वहीं कैंट क्षेत्र का 25 से 26 राउंड में, उत्तर विधान सभा का 26 से 27 राउंड, पूर्वी सीट का 28 से 29 राउंड और आखिर में पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 29 से 30 राउंड में पूरी होने की उम्मीद है।
साथ ही मोहनलालगंज सीट पर मलिहाबाद क्षेत्र के वोटों की गिनती सबसे पहले 27 से 28 राउंड में होगी। इसके बाद मोहनलालगंज की 29 से 30 राउंड में, बीकेटी की 31 से 32 राउंड और आखिर में सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में वोटों की गिनती 37 से 38 राउंड में होगी।