संदीप ने कहा- मना किया था ऐसा करने के लिए मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने लखनऊ जेल में बंद प्रशांत से पूछताछ के बाद विवेक तिवारी मर्डर केस में दूसरे आरोपी संदीप कुमार के साथ भी पूछताछ की थी और उसने जो बताया उसने प्रशांत की मुश्किलें और बढ़ा दी है।संदीप द्वारा एसआईटी अधिकारियों के सामने दिए गए बयान में कहा गया है उसने घटना वाली रात प्रशांत को विवेक की गाड़ी के पास जाने से भी रोका था। उसने प्रशांत को पहले ही आगाह कर दिया था। संदीप को शायद यह महसूस हुआ कि गाड़ी के पास जाने की जरूरत नहीं हैं। संदीप ने बताया कि वो दोनों घटना वाली रात गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक एसयूवी कार को देखकर सिपाही प्रशांत कार की तरफ जाने लगा। इस पर संदीप ने उसे वहां जाने से मना किया, लेकिन वो नहीं माना और गाड़ी के पास चला गया।
कार से नहीं टकराई थी प्रशांत की बाईक- वहीं एक अन्य खुलासे में प्रशांत व संदीप दोनों के ही बयानों को झूठा साबित कर दिया है। इसमें बताया गया है कि प्रशांत की बाईक व विवेक की कार में टक्कर हुई ही नहीं थी। इस खुलासे ने भी मामले में प्रशांत की मुसीबत और बढ़ा दी है। क्योंकि प्रशांत लगातार अपने उस बयान पर टिका हुआ है जिसमें उसने कहा था कि लगातार मुझकर गाड़ी चढ़ाने के कारण मैनें प्रशांत की कार पर गोली चलाई थी।