लखनऊ

वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में डेंगू और मलेरिया की जांच हुई बंद, मरीज हुए परेशान

बलरामपुर और निजी पैथोलॉजी में हो रही जांचें, महंगी जांच से मरीज के आठ तीमारदार भी हुए परेशान , खत्म हुई किट।

लखनऊAug 25, 2023 / 08:22 am

Ritesh Singh

50 से 60 महिलाओं को डेंगू, मलेरिया जांच

वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में भर्ती महिलाओं, गर्भवतियों की डेंगू और मलेरिया की जांच बंद हो गई है। पिछले चार-पांच दिनों से यहां जांचें नहीं हो रही है। मजबूरन बलरामपुर अस्पताल में गर्भवतियों को लंबी कतारों में लगकर जांच करवानी पड़ रही है। वहीं निजी पैथोलॉजी में काफी रुपये खर्च होते हैं।
बलरामपुर अस्पताल भेजा जा रहा

डफरिन से शाहीन को एमपी वीडॉल, डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी भेजा गया। वहां लाइन में लगकर जांच करवाने में उन्हें करीब आधा घंटा से अधिक समय लग गया। ऐसे ही 21 अगस्त को कविता देवी को भी यही जांचें करवाने के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया था।
रोज 50 से 60 महिलाओं को डेंगू, मलेरिया जांच

वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में किट न होने से भर्ती महिलाओं, गर्भवतियों की डेंगू और मलेरिया की जांच बीते चार-पांच दिनों से बंद है। यहां रोजाना 50 से 60 महिलाओं व गर्भवतियों को बुखार आने पर डेंगू, मलेरिया आदि जांच डॉक्टर लिख रही हैं। ओपीडी से बुखार की मरीजों को निजी पैथोलॉजी या बलरामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। बलरामपुर अस्पताल में गर्भवतियों को लंबी कतारों में लगकर जांच करवानी पड़ रही है। निजी पैथोलॉजी में काफी रुपये खर्च होते हैं।

अस्पताल में नहीं है किट

डफरिन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि हमारे अस्पताल में डेंगू जांच की किट खत्म हो गई थी। कुछ मरीजों को नजदीक होने की वजह से बलरामपुर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया जा रहा था। सीएमओ कार्यालय से किट मिल गई है। सभी जरूरी जांच शुरू की जाएंगी।

Hindi News / Lucknow / वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल में डेंगू और मलेरिया की जांच हुई बंद, मरीज हुए परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.