सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
लखनऊ पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसमें एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “लखनऊ के सी एम ओ पहले लखीमपुर खीरी के सी एम ओ थे पंचम तल से नीचे बात नहीं होती थी।” दरअसल, लखनऊ में सचिवालय के पंचम तल पर सीएम योगी आदित्यनाथ का दफ्तर है। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा “नियम सबके लिए बराबर!” एक अन्य यूजर्स ने लिखा “डॉक्टर को दिखावे की बीमारी है, उसका इलाज हो गया।” इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।