ये भी पढ़ें- योगी सरकार में अब तक हुए 119 एनकाउंटर, कोर्ट ने कहा- यूपी में एनकाउंटर गंभीर मामला, फिर भी जारी है ठोको अभियान दरअसल मुंबई एटीएस ने अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और सोनू तिवारी को शनिवार को पकड़ा था। यूपी पुलिस ने रविवार को एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि गुड्डन व सोनू दोनों का कानपुर के चौबेपुर एनकाउंटर केस से कोई सम्बंध नहीं है। न ये नामित अथवा न ही वांछित हैं। इससे पहले यूपी पुलिस ने 3 जुलाई को अरविंद को वांछित बताया था और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।
ये भी पढ़ें- योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन जारी’, कुछ नामी अपराधी ढेर, कई गिरफ्त में, देखें लिस्ट कोर्ट में अरविंद का पक्ष रखा गया- शनिवार को अरविंद को 21 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में मुंबई की तलोजा जेल भेज दिया गया था। उसके वकील ने कोर्ट में कहा कि अरविंद को डर है कि सड़क मार्ग से ले जाने पर उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। इसलिए वह चाहता है कि उसे सड़क के बजाए प्लेन से कानपुर भेजा जाए। रविवार को यूपी पुलिस द्वारा बयान आने के बाद अब यह देखना होगा कि उसे कानपुर लाया जाएगा अथवा नहीं।